जी राम जी का विरोध: मजदूर वर्ग ने मोदी सरकार के पुतले और नए कानून की प्रितियां जलाई

राम जी कानून के विरोध में शनिवार को रायकोट के कई गांवों में मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीआईटीयू) से संबद्ध एमजीएनआरईजीए मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने लगातार पांचवें दिन विभिन्न गांवों में मोदी सरकार के पुतले और मनरेगा की जगह बनाये नये कानून की प्रितियां जलाकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में निर्माण श्रमिक भी मौजूद रहे।कलसियां,भैणी दरेडां और आंडलू गांव में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पंजाब सीआईटीयू के उपाध्यक्ष कामरेड दलजीत कुमार गोरा ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर वर्ग पर लगातार जुल्म कर रही है पहले से ही दो वक्त की रोटी के लिये पिस रहे गरीब अब अपने परिवारों के भविष्य को लेकर भारी चिंता में डूब गये हैं और राज्य सरकार भी इस नए कानून को रद्द करने और केरल सरकार की तरह पुराने कानून को जारी रखने के लिये प्रस्ताव नहीं ला रही । ।कामरेड गोरा ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने एमजीएनआरईजीए श्रमिकों से 12 घंटे का काम लेने का रास्ता खोल कर कारपोरेट को मनमर्जी करने की खुली छूट दे दी है। एमजीएनआरईजीए श्रमिक संगठन के राज्य उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह बुरमी ने कहा कि नए कानून के खिलाफ 10 जनवरी को रायकोट में राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों की गिनती में पीडित मजदूर परिवार जमा होकर केंद्र सरकार को आयना दिखाएंगे।आज के प्रदर्शन में श्रमिक नेता अजीत सिंह, गुरचरण सिंह, पंच मुख्तियार सिंह और लंबरदार चमकौर सिंह ने भी मजदूरों को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्तियार सिंह, जगदीप सिंह, गुरचरण सिंह, चमकौर सिंह, संदीप सिंह, परमजीत कौर, जसवीर कौर, चरणजीत कौर, मनजीत कौर, सुखमिंदर कौर और गुरमीत कौर उपस्थित थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 06:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जी राम जी का विरोध: मजदूर वर्ग ने मोदी सरकार के पुतले और नए कानून की प्रितियां जलाई #SubahSamachar