पीडीडीयू से चहनियां जाने वाले मार्ग पर पानी लगने से आवागमन में परेशानी, VIDEO

चहनियां कस्बा से जाने वाले पीडीडी यूनगर मुख्य मार्ग से होकर जाने वाले बंधवापर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व रिहायशी लोगों को आवागमन करने वाले मार्ग पर पानी व कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। निर्माण कार्ययोजना पास होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य मे धीमी दिखा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। चहनियां कस्बा का ज्यादातर हिस्सा खंडवारी ग्राम सभा में आता है। इस रोड से हजारों लोग जाने वाले मार्ग से पीडीडीयू इसी मार्ग से आना-जाना होता है। प्रतिदिन लोग दर्शन-पूजन करने जाते हैं। इस मार्ग पर आने के लिए एक तो चहनियां कस्बा में पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग से होकर जाता है, जिस पर पानी लगा हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पीडीडीयू से चहनियां जाने वाले मार्ग पर पानी लगने से आवागमन में परेशानी, VIDEO #SubahSamachar