फिरोजपुर में कम हुआ सतलुज का पानी, किसान तलाश रहे जमीन

फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर से सटे गांव गट्टी रहीमेंके में बाढ़ के दौरान सतलुज दरिया में जमीन समा गई थी। अब पीछे से पानी बंद किया गया है और दरिया का पानी कम होने पर किसान अपनी जमीन तलाश रहे हैं। बाढ़ के दौरान आए पानी से जमीन पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं और कई जगहों पर रेत के टिले बन गए। बाढ़ के दौरान पानी ने जमीन को इस तरह काटा था कि 30 से 40 फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। कई गड्ढों में अभी भी पानी भरा हुआ है। किसान गुरजीत सिंह का कहना है कि वह अपनी जमीन देख रहा है। लेकिन जमीन में बहुत बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। रेत भी काफी इकट्ठी हो गई है। उन्होंने कहा कि देखते हैं सरकार उन्हें इस जमीन का किस तरह मुआवजा देती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 16:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फिरोजपुर में कम हुआ सतलुज का पानी, किसान तलाश रहे जमीन #SubahSamachar