Mandi: शहीद सूबेदार खेम राज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साईगलू के प्रांगण में कला जत्था के कार्यक्रम का आयोजन

हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति एवं मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में युवा बचाओ, भविष्य बचाओ अभियान के अंतर्गत निकाले गए कला जत्था द्वारा जिला मंडी, खंड सदर के शहीद सूबेदार खेम राज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साईगलू के प्रांगण में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुरक्षा के महत्व पर संदेश दिया। मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के महासचिव भीम सिंह, कला जत्था प्रभारी गजेन्द्र शर्मा और नवीन शर्मा, कलाकार मान ठाकुर, रित्विक ठाकुर, महेश्वर ठाकुर, मनी राम, आशा राम, शिव राम, चेत राम, अनुराग, हीना, दीया और भीषमा सहित स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। कुल मिलाकर लगभग 300 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कला जत्था के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए उपस्थित सभी लोगों द्वारा लगभग 6000 रुपए से अधिक की सहयोग राशि प्रदान की गई। हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की संपूर्ण टीम ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 15:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Mandi: शहीद सूबेदार खेम राज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साईगलू के प्रांगण में कला जत्था के कार्यक्रम का आयोजन #SubahSamachar