Video : बाराबंकी में चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार

मसौली थाना क्षेत्र में बाराबंकी बहराइच हाईवे पर बृहस्पतिवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बिंदौरा नहर के पास चलती ककार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग समय रहते कूद गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कुछ ही मिनटों में गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस के अनुसार लखनऊ से नानपारा की ओर जा रही डीजल क कार जैसे ही बिंदौरा नहर के पास पहुंची, अचानक गाड़ी बंद हो गई। चालक मोहम्मद उमर ने बताया कि गाड़ी रुकते ही इंजन से जलने जैसी तेज़ बदबू आने लगी। उमर ने तुरंत कार सड़क किनारे लगाई और नीचे उतरकर बोनट खोलने ही वाले थे कि इंजन से आग की लपटें उठने लगीं। यह देखकर सवार अहमद और कौशर अली (पुत्र भी झटपट बाहर निकल गए। कुछ ही पलों में कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची, तब तक गाड़ी पूरी तरह खाक हो चुकी थी। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने बालू और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, पर लपटें इतनी तेज थीं कि कोई बचाव संभव नहीं हुआ। मसौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया और जली कार को सड़क किनारेहटवाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 18:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video : बाराबंकी में चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार #SubahSamachar