कानपुर में पुलिस से मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, साथी फरार…तलाश में दबिश दे रही हैं टीमें
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के सुंहैला चौकी मार्ग पर गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया, तो एक बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल होकर पकड़ा गया। घायल बदमाश ने पिछले दिनों हुई 33 लाख रुपये की चोरी की वारदात कबूली है। उसके पास से 200 ग्राम चांदी भी बरामद हुई है, जबकि फरार साथी की तलाश जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 08:15 IST
कानपुर में पुलिस से मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, साथी फरार…तलाश में दबिश दे रही हैं टीमें #SubahSamachar
