नारनौल में बिजली निगम और जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में भरा पानी, गली मोहल्ले में भी बिगड़े हालात

नारनौल में सुबह से बारिश होने से जगह जगह जल भराव के हालात बन गए हैं। बिजली निगम, जन स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सरकारी कार्यालय में भी जल भराव से कर्मचारी व आमजन परेशान दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा इंडस्ट्रियल पावर हाउस में भी जल भराव की वजह से बिजली सेवा बाधित हो रही है। इसके अलावा बाजरा, ग्वार और कपास की फसल में नुकसान होने का किसानों को डर सता रहा है। मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि अभी दो-तीन दिन और राहत की संभावना नहीं है। वहीं फसल में नुकसान होने पर भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने मुख्यमंत्री से ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल में बिजली निगम और जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में भरा पानी, गली मोहल्ले में भी बिगड़े हालात #SubahSamachar