उद्योग विस्तार में सहयोग करे सरकार : नवीन अरोड़ा
मेरठ। खंदक बाजार में हैंडलूम वस्त्र व्यापार संघ के पदाधिकारी ने लघु उद्योग भारती मेरठ महानगर के अध्यक्ष सतीश गर्ग को पटका पहनाकर बाजार स्थित कार्यालय में सम्मानित किया। अध्यक्ष अंकुर गोयल ने कहा कि बाजार की समस्याओं के समाधान में सहयोग करें। पूर्व प्रधान नवीन अरोड़ा ने कहा कि व्यापारियों को उद्योग विस्तार के लिए बहुत सी आवश्यकता सामने आ रही हैं। ऐसे में सरकार का सहयोग आवश्यक है। इस दौरान अजय जैन, पंकज बंसल, राहुल जैन, अर्पित रस्तोगी, अशोक गोयल, नीलकमल रस्तोगी, अनुज आदि मौजूद रहे।जैन मंदिरों में मनाया गया धूप दशमी पर्वमेरठ। दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में उत्तम संयम धर्म के दिन धूप दशमी कार्यक्रम हुआ। अभिषेक और शांतिधारा हुई। उधर, थापरनगर आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शांतिधारा का सौभाग्य संजीव जैन, गगन जैन और अशोक जैन को मिला। इस दौरान दिनेश चंद्र जैन, योगेंद्र प्रकाश जैन, संजय जैन, अंकुर जैन रहे। दिल्ली रोड अरुणम कॉलोनी में शीतलनाथ भगवान का पूजन हुआ। इस दौरान मुकुल जैन, अनमोल जैन, प्रतीक जैन, प्रवीण जैन, मुकेश जैन, राजेश जैन, संजय जैन आदि मौजूद रहे।अबीर गुलाल उड़ाकर किया गुणगान मेरठ। शारदा एंक्लेव में श्री गणेश उत्सव का विसर्जन के साथ समापन हुआ। हवन के बाद गणेश जी की सवारी निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल उड़ाकर भगवान गणेश का गुणगान किया। गढ़ गंगा पर विसर्जन हुआ। इस दौरान अमरीश कुमार वर्मा, संजय माहेश्वरी, प्रशांत कौशिक, मनोज गुप्ता, सुनील गुप्ता, सुनील अग्रवाल, मोहित जैन, नारायण माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:56 IST
उद्योग विस्तार में सहयोग करे सरकार : नवीन अरोड़ा #GovernmentShouldCooperateInIndustryExpansion:NaveenArora #SubahSamachar