PU Election: पीयू को आज मिलेगा नया सरताज, सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक वोटिंग, 450 पुलिस कर्मी तैनात
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) छात्र संघ चुनाव बुधवार हो रहे हैं। छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है। इस बार का चुनाव काफी रोचक होगा क्योंकि सभी प्रमुख छात्र संगठनों ने अन्य गुटों के साथ गठबंधन करके अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। मतदान सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। पीयू में चुनाव में 16,124 विद्यार्थी अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस बीच, शहर के 11 कॉलेजों में भी चुनाव हो रहे हैं, जहां लगभग 45,000 विद्यार्थी अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को चुनेंगे। प्रशासन ने छात्रों से सुबह 9 बजे तक पहुंचकर मतदान करने की अपील की है ताकि बारिश के कारण होने वाले संभावित ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। दोपहर 12 बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम तक नए छात्र परिषद अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी। पीयू प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। विश्वविद्यालय में 450 पुलिसकर्मियों और 135 पीयू सिक्योरिटी गार्ड्स को तैनात किया गया है। मतदान के लिए कुल 170 बूथ बनाए गए हैं। मतदान के लिए मंगलवार को बैलेट बॉक्स सभी बूथों पर पहुंचाए गए। मतों की गिनती के समय हर संगठन से एक सदस्य तैनात रहेगा। प्रमुख उम्मीदवार और गठबंधन अध्यक्ष पद के लिए कई बड़े चेहरे मैदान में हैं सुमित शर्मा: स्टूडेंट फ्रंट (एसएफएस), सोपू, एबीवीपी फ्रंट, पुसू के आकाशदीप ग्रुप और हिम्सू के गठबंधन से। प्रभजोत सिंह गिल: एनएसयूआई से, आजाद उम्मीदवार मोहित मंदेरा के साथ गठबंधन में। मनकीरत सिंह मान: एएसएपी से, यूएसओ, एचपीएसयू और पुसू भूपिंदर ग्रुप के साथ। गौरव वीर सोहल: एबीवीपी से, एचएसआरए और इनसो के साथ गठबंधन में। सोपू से अरदास कौर, पीएसयू ललकार से जोबनप्रीत सिंह, एएसएफ से नवनीत कौर और सोई से सीरत शामिल हैं। उपाध्यक्ष एबीवीपी फ्रंट से नवीन कुमार, सत्थ से अश्मीत सिंह, यूएसओ से जतिन कंबोज, एचएसआरए से नवदीप मील, ईशा चंदेर का नाम शामिल हैं। सेक्रेटरी सोपू से अभिषेक डागर, एएसएपी से कोमलप्रीत कौर, इनसो से विशेष डाका, जतिन डागर, साहिल जांगरा उम्मीदवार हैं। ज्वाइंट सेक्रेटरी एचपीएसयू से आर्यन वर्मा, मोहित मंदेरा, एचएसआरए से सागर खत्री, पुसु के आकाशदीप ग्रुप से सिद्धार्थ बूरा डिजिटल प्रचार पर दिया जोर चुनाव प्रचार के दौरान डिजिटल मीडिया का जमकर इस्तेमाल हुआ। आचार संहिता के बाद उम्मीदवारों ने स्टिकर रहित प्रचार किया और सोशल मीडिया पर खूब रील और पोस्ट के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश की। कई संगठनों ने दिनभर में 10 से ज्यादा रीलें अपलोड कीं जिससे चुनाव की सरगर्मी और बढ़ गई। दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था पीयू प्रशासन ने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए भी विशेष इंतजाम किए हैं। उनके लिए सभी विभागों में ग्राउंड फ्लोर पर वोटिंग बूथ बनाए गए हैं ताकि उन्हें सीढ़ियां चढ़ने की परेशानी न हो। प्रशासन ने दिव्यांग छात्रों से भी सुबह जल्दी मतदान करने की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:56 IST
PU Election: पीयू को आज मिलेगा नया सरताज, सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक वोटिंग, 450 पुलिस कर्मी तैनात #CityStates #Chandigarh #PuStudentUnionElection #PuElection2025 #PuChandigarh #SubahSamachar