Hathras News: तीन आरोपियों को रिमांड पर लाई राजस्थान पुलिस, एटीएम काटकर की थी 20 लाख की चोरी
राजस्थान के जयपुर दक्षिण के थाना मुहाना की पुलिस एटीएम से 20 लाख रुपये की चोरी के मामले में 1 सितंबर की रात को तीन आरोपियों को रिमांड पर लेकर यहां पहुंची। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, डंडा और कुछ अन्य उपकरण बरामद किए हैं। सीओ सिटी योगेंद्रकृष्ण नारायण ने बताया कि जयपुर में एक महीने पहले एटीएम काटकर 20 लाख रुपये की नकदी चोरी हुई थी। वहां की पुलिस ने इस सिलसिले में अमित व कुंवरपाल निवासी नगला बरी और नरेंद्र निवासी अहवरनपुर को गिरफ्तार किया था। राजस्थान पुलिस इन तीनों को रिमांड पर लेकर सोमवार की रात को यहां आई। पुलिस ने मोहल्ला श्रीनगर में एक मकान पर छापा मारा और यहां से वारदात में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। गौरतलब है कि शनिवार की रात को भी राजस्थान पुलिस यहां आई थी और दो मकानों पर छापा मारकर नगला बरी निवासी कुंवरपाल और उसके साथी अमित को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने दोनों के पास से नोटों से भरे बैग भी बरामद किए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 22:04 IST
Hathras News: तीन आरोपियों को रिमांड पर लाई राजस्थान पुलिस, एटीएम काटकर की थी 20 लाख की चोरी #CityStates #Hathras #UttarPradesh #RajasthanPolice #AccusedOnRemand #HathrasNews #AtmSeChori #SubahSamachar