Rajasthan News: राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल, तीन RAS अधिकारी APO और दो IPS अधिकारियों के तबादले

राजस्थान सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, वहीं तीन आरएएस अधिकारियों को एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पाली जिले को नया पुलिस अधीक्षक मिला है, जबकि दिल्ली स्थित आरएसी की 12वीं बटालियन के लिए नया कमांडेंट नियुक्त किया गया है। पाली को मिला नया एसपी जारी आदेशों के मुताबिक आईपीएस अधिकारी आदर्श सिधू को पाली जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अब तक वे अन्य दायित्व संभाल रहे थे, लेकिन अब उन्हें जिले की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। पाली जैसे जिले में नए एसपी की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहां अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदमों की जरूरत महसूस की जा रही है। आरएसी 12वीं बटालियन को नया कमांडेंट पुलिस अधीक्षक (मानवाधिकार) के पद पर कार्यरत आईपीएस केवलराम राव को नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें दिल्ली स्थित आरएसी की 12वीं बटालियन में कमांडेंट पद पर लगाया गया है। यह पद अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण माना जाता है और माना जा रहा है कि राव अपने अनुभव से इस बटालियन को मजबूत नेतृत्व देंगे। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:IPS और RAS अधिकारियों के प्रशासनिक फेरबदल, दिल्ली से लौटे IPS आदर्श को पाली एसपी लगाया तीन आरएएस अधिकारी एपीओ सरकार ने इस फेरबदल में तीन आरएएस अधिकारियों को भी उनके वर्तमान पदों से हटाकर एपीओ कर दिया है। इनमें बालोतरा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर गुंजन सोनी, झुंझुनूं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह और परबतसर के उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा शामिल हैं। प्रशासनिक कारणों से इन अधिकारियों को फिलहाल पदमुक्त किया गया है और नई नियुक्ति तक वे प्रतीक्षा सूची में रहेंगे। प्रशासनिक बदलाव का उद्देश्य राजस्थान सरकार समय-समय पर प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल करती रही है। इसका उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाना और अधिकारियों की जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण करना होता है। हाल के दिनों में सरकार ने कई जिलों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्तियों में बदलाव किए हैं। पाली में नए एसपी की नियुक्ति और आरएसी बटालियन को नया कमांडेंट इसी क्रम का हिस्सा है। यह भी पढ़ें-Banswara News:दिल्ली में सात फेरों के बाद मिला धोखा, शादी का झांसा देकर ठगने वाली दुल्हन और दो एजेंट गिरफ्तार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल, तीन RAS अधिकारी APO और दो IPS अधिकारियों के तबादले #CityStates #Jaipur #Rajasthan #SubahSamachar