VIDEO: पटरी बनाने में लापरवाही, पीली ईंट लगाने का आरोप; ग्रामीणों ने की नारेबाजी
मैनपुरी के बरनाहल क्षेत्र के गांव तालिबपुर से निकलने वाले रजवाहा पर ईंट की पटरी बनाई जा रही है। आरोप है कि ठेकेदार की ओर से पीली ईंट लगाई जा रही है। ग्रामीणों और भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों को कहना है कि घिरोर क्षेत्र से निकलने वाली तालिबपुर रजवाहा की पटरी लगभग 500 मीटर बनाई जा रही है। पटरी पर ईंटों का खड़ंजा बनाने का प्रस्ताव है। ठेकेदार घटिया ईंटों (पीला ईंट) का प्रयोग कर रहे हैं। पीला ईंट करीब 100 मीटर बिछा भी दी गई है। जानकारी होने पर रविवार को ग्रामीणों के साथ भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि ठेकेदार किसानों को धमकाने लगा। नाराज किसान नेताओं और ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। भाकियू टिकैत के युवा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार का कहना है कि ठेकेदार की ओर से पटरी बिछाने में घटिया ईंटों का प्रयोग कर रहा है। एसडीएम घिरोर से भी शिकायत की गई है। अगर सही ईंटें नही लगाई गई तो धरना दिया जाएगा। दिनेश चंद्र, हेमंत सिंह, लालता प्रसाद, प्रमोद कुमार, देवेंद्र कुमार, नीलू यादव, मकरंद सिंह, गीतम सिंह, पबनेश कुमार, गुड्डू यादव मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:57 IST
VIDEO: पटरी बनाने में लापरवाही, पीली ईंट लगाने का आरोप; ग्रामीणों ने की नारेबाजी #SubahSamachar
