ट्रैक्टर पर रील बना रहे शख्स का आखिरी वीडियो, पहिये के नीचे आया
रील बनाने के चक्कर में 17 वर्षीय बीए के छात्र की जान चली गई। छात्र की पहचान थाना कोतवाली सदर इलाके के ग्राम मैलवार निवासी नीलेश हुई है। बताया गया कि साेमवार की शाम को वह ग्राम कल्यानपुरा में अपने साथी के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर रील बना रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। गिरते ही पहिया उसके ऊपर से निकल गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाई, एक बहिन में सबसे छोटा था। बीए प्रथम वर्ष का छात्र था और पिछले एक साल से रील बना रहा था और यूट्यूब पर ब्लॉग बनाकर डालता था। परिजनों ने साथी यूट्यूबर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 20:15 IST
ट्रैक्टर पर रील बना रहे शख्स का आखिरी वीडियो, पहिये के नीचे आया #SubahSamachar
