नैनीताल: शेरवानी हिलटॉप इन में हुई केक मिक्सिंग
क्रिसमस पर्व का अभी एक माह शेष है, लेकिन तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। नैनीताल के होटल शेरवानी हिलटॉप इन में रविवार को केक मिक्सिंग किया गया। होटल की पूरी टीम ने मिलकर सूखे मेवे, ड्राई फ्रूट्स और सुगंधित लिकर को मिलाकर केक मिक्सिंग की। जीएम सिद्धार्थ शर्मा ने बताया केक को स्वादिष्ट बनाने के लिए काजू, बादाम, किशमिश, अखरोट आदि का मिक्सर तैयार किया जाता है और भिगोने के लिए छोड़ दिया जाता है। जिसके बाद क्रिसमस के दौरान होटल में आने वाले अतिथियों के लिए केक बनाने में उपयोग किया जाएगा और उन्हें परोसा जाएगा। इस मौके पर दिनेश पालीवाल, जीवन बिष्ट आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 09:43 IST
नैनीताल: शेरवानी हिलटॉप इन में हुई केक मिक्सिंग #SubahSamachar
