कब्र बिज्जू की दहशत में कालोनी के लोग, वन विभाग से पकड़ने की मांग

पिछले करीब एक सप्ताह से शहर के सुभाष रोड पर एक जानवर देखा जा रहा है। एक मकान में तो कई दिन से इस जानवर की आवाजाही देखी जा रही है। जिससे परिवार में दहशत का माहौल है। इस बारे में वन विभाग को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। जानकारों का मानना है कि जानवर कब्र बिज्जू है। वन विभाग की ओर से भी फोटो व वीडियो के आधार पर जानवर के कब्र बिज्जू होने की पुष्टि की गई है। इन दिनों राज्यमंत्री गुलाब देवी के आवास के समीप सुभाष रोड न्यू कालोनी निवासी दीपेंद्र कुमार का परिवार काफी परेशान है। उनका कहना है करीब दस दिन से एक जानवर उनके घर में आधी रात को आ जाता है, जो सुबह तक रहता है। सीसीटीवी में इसे देखे जाने के बाद रात में जागकर निगरानी की गई तो यह जानवर दरवाजे के पास बैठा नजर आया। कई बार इसे भगाने का प्रयास भी किया, लेकिन नहीं गया। दीपेंद्र का कहना है कि इससे परिवार में दहशत का माहौल है। वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन इसे पकड़ने का अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। हालांकि अभी तक इस जानवर ने किसी तरह का कोई नुकसान नहीं किया है। मालगोदाम रोड पर चाय पकौड़ी का ठेला लगाने वाले ब्रजपाल का कहना है कि कई बार कब्र बिज्जू को रोड किनारे झाड़ियों में देखा गया है। इनकी संख्या दो या तीन तक बताई गई है। न्यू कालोनी के कई परिवारों में इस जानवर को लेकर दहशत का माहौल है। वन रक्षक विशाल श्रीवास्तव का कहना है कि अभी तक उन्हें किसी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अब जानकारी हुई है तो वह स्वयं टीम के साथ मौके पर जाकर जानकारी करेंगे और जानवर को पकड़ने का प्रयास करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कब्र बिज्जू की दहशत में कालोनी के लोग, वन विभाग से पकड़ने की मांग #SubahSamachar