VIDEO: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर अनुष्ठान शुरू, श्रीविग्रह की भव्य पालकी यात्रा निकली

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ (पाटोत्सव) के अवसर पर आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हो गया। प्रातःकाल से ही मंदिर परिसर में आध्यात्मिक उल्लास और भक्ति का वातावरण व्याप्त रहा। यज्ञशाला में विशेष अनुष्ठानों की श्रृंखला प्रारंभ हुई, वहीं सायंकाल रामलला के उत्सव विग्रह की भव्य पालकी यात्रा ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। प्रथम दिवस प्रातः वास्तु पूजा के साथ अनुष्ठानों की शुरुआत हुई। इसके बाद विद्वान आचार्यों की ओर से गणहोम, तत्त्वकलश स्थापना, तत्त्वहोम, सुदर्शन होम सहित अनेक वैदिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। यज्ञशाला में मंत्रों की गूंज और अग्नि में आहुति के साथ वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक हो उठा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर अनुष्ठान शुरू, श्रीविग्रह की भव्य पालकी यात्रा निकली #SubahSamachar