Video: राम मंदिर पर घने कोहरे का साया, भीषण ठंड में भी श्रद्धालुओं की आस्था प्रवाहमान

रामनगरी इस वक्त भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। राम मंदिर पर घने कोहरे का साया है। फिर भी श्रद्धालुओं की आस्था प्रवाहमान है। शुक्रवार रात से ही अयोध्या कोहरे की सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है। कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है। रात से रामनगरी घने कोहरे के आगोश में है। सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई है और ठंड ने लोगों को ठिठुरा दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। जगह-जगह लोग आग तापते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि नगर निगम की ओर से की गई व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। भीषण ठंड के बावजूद रामनगरी में श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है। दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन कर रहे हैं। ठंड और कोहरे के बीच भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं, ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोग घरों में दुबके हुए हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। कुल मिलाकर रामनगरी अयोध्या में ठंड और कोहरे का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था पर मौसम का असर नहीं पड़ा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 10:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: राम मंदिर पर घने कोहरे का साया, भीषण ठंड में भी श्रद्धालुओं की आस्था प्रवाहमान #SubahSamachar