VIDEO: पति से फोन पर तकरार होने के बाद रुकसार ने नहर में लगाई थी छलांग

सोनवा क्षेत्र के बढ़हीपुरवा के पास सरयू नहर की मुख्य शाखा में छलांग लगाने वाली महिला की पहचान हो गई है। महिला की पहचान ग्राम पंचायत चंदरखा बुजुर्ग के मजरा कोरीपुरवा निवासी रुकसार बेगम (24) के रूप में हुई है। शनिवार को रुकसार की तलाश में पूरा दिन सोनवा पुलिस व एनडीआरएफ के जवान नहर में तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि रुकसार का निकाह तीन साल पहले हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र के उम्मीदपुरवा निवासी अरमान खां से हुई थी। निकाह के कुछ माह बाद ही रुकसार का अरमान से विवाद हो गया था। विवाद के बाद अरमान मुंबई चला गया और वहीं रहता है। रुकसान बीते छह माह से अपने मायके कोरीपुरवा में रह रही थी। आरोप है कि शुक्रवार को अरमान का फोन आया था और रुकसार बात कर रही थी। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और इससे क्षुब्ध रुकसार ने बढ़हीपुरवा के पास सरयू नहर में छलांग लगा दी। रुकसार के एक दो वर्षीय बेटी समायरा है, जो रुकसार के जाने के बाद से लगातार मां के लिए रो रही है। थाना प्रभारी सोनवा बिशुनदेव पांडेय का कहना है कि महिला की तलाश में दिन भर गोताखारों व एनडीआरएफ टीम के साथ अभियान चलाया गया है लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला। रविवार को फिर से अभियान चलाकर महिला की तलाश की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: पति से फोन पर तकरार होने के बाद रुकसार ने नहर में लगाई थी छलांग #SubahSamachar