VIDEO: बारिश से बदला मौसम, अगेती फसलों को हुआ नुकसान
बाराबंकी जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मंगलवार देर शाम अचानक तेज हवा के साथ हुई बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंड बढ़ गई, वहीं किसानों की अगेती फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों के अनुसार बारिश के चलते आलू और सरसों की अगेती फसलें प्रभावित हुई हैं। खेतों में खड़ी फसलें आंधी और नमी के कारण झुक गई हैं, जिससे पैदावार घटने की आशंका जताई जा रही है। खासकर आलू की फसल में सड़न का खतरा बढ़ गया है। हालांकि, यह बारिश गेहूं की फसल के लिए लाभदायक मानी जा रही है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय हुई बारिश से गेहूं की पैदावार बेहतर होगी और सिंचाई का खर्च भी बचेगा। बुधवार सुबह से ही क्षेत्र में घने बादल छाए हुए हैं और रुक रुक कर बरसात हुई है। मौसम विभाग द्वारा आगे भी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 12:48 IST
VIDEO: बारिश से बदला मौसम, अगेती फसलों को हुआ नुकसान #SubahSamachar
