Video: अंबेडकरनगर..घने कोहरे से रफ्तार पर ब्रेक, गलन और बढ़ी ठंड, दृश्यता शून्य के आसपास

शनिवार को सुबह शहर से लेकर ग्रामीण इलाके घने कोहरे के चादर से लिपटा रहा। घना कोहरा होने से रफ्तार में ब्रेक लग गई। दृश्यता शून्य के आसपास रही। गलन भी लोगों की मुश्किल बढ़ाती रही। इससे सफर करने वाले लोगों हाथ पैर सुन्न हो गए। आलम यह रहा कि सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई थी। वाहन चालक गाडियों की हेडलाइट जलाकर सफर करने को मजबूर रहे। इसका असर बस व ट्रेनों पर भी पड़ा जिससे कई ट्रेनें व बसें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से आईं। वहीं, इसमें सबसे अधिक समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों व दफ्तर जाने वाले लोगों को उठानी पड़ी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 10:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: अंबेडकरनगर..घने कोहरे से रफ्तार पर ब्रेक, गलन और बढ़ी ठंड, दृश्यता शून्य के आसपास #SubahSamachar