VIDEO: 16 नगर निगम के महापौर पहुंचे अयोध्या, सम्मेलन में होंगे शामिल, एक-दूसरे से साझा करेंगे नगरीय विकास और स्वच्छता के नवाचार

प्रदेश के 16 नगर निगम के महापौर शनिवार शाम अयोध्या पहुंचे। यह सभी महापौर यहां पर आयोजित सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके पहले देवकाली हाईवे पर स्थित एक होटल में पहुंचने पर सभी महापौर का अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने स्वागत किया। यहां से महापौर का दल ई बस से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। अयोध्या धाम में महापौर का दल क्रूज में बैठकर सरयू विहार करेगा। इसके साथ ही सरयू आरती में भी शामिल होंगे। इसी कड़ी में राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और कनक भवन में दर्शन-पूजन करेंगे। सभी महापौर राम की पैड़ी पर पहुंच कर वहां के सौंदर्य को निहारेंगे। सभी महापौर अयोध्या में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद रविवार को सुबह होटल में आयोजित सम्मेलन में नगरीय विकास और स्वच्छता से जुड़े नवाचारों का एक-दूसरे से आदान-प्रदान करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: 16 नगर निगम के महापौर पहुंचे अयोध्या, सम्मेलन में होंगे शामिल, एक-दूसरे से साझा करेंगे नगरीय विकास और स्वच्छता के नवाचार #SubahSamachar