नारनौल में वेन्यू व इको कार की हुई भिड़ंत, एयरबैग खुलने से टला बड़ा हादसा

रेवाड़ी रोड पर शनिवार शाम दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें सवार व्यक्ति घायल भी हो गए। वहीं, वेन्यू कार का टायर भी निकल गया। दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि दोनों कारों के एयरबैग खुल गए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार वेन्यू कार को सेका निवासी प्रदीप नाम का युवक चला रहा था, वहीं इको कार को लक्की लुहार चला रहा था। इसमें इको कार में सवार लोगों को हल्की हल्की चोट लगी, लेकिन वेन्यू कार चालक के सिर व हाथ पर चोट लगी। जिसे प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। बता दें कि हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ था, लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर यातायात सुचारु करवा दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 15:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल में वेन्यू व इको कार की हुई भिड़ंत, एयरबैग खुलने से टला बड़ा हादसा #SubahSamachar