जय बजरंग उद्योग राइस मिल में पकड़ा गया जहरीला सांप, मजदूरों ने ली राहत की सांस; VIDEO
चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र के कवई पहाड़पुर स्थित जय बजरंग उद्योग राइस मिल में बीते कई दिनों से आतंक मचा रहे एक जहरीले सांप को रविवार को सपेरे ने पकड़ लिया। यह साहसिक कार्य भदाहूँ गांव, जिला चंदौली निवासी सपेरे शिव चंद राम ने अपनी जान जोखिम में डालकर किया। सांप के पकड़े जाने के बाद मिल मालिक महेंद्र यादव सहित वहां कार्यरत मजदूरों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार, यह जहरीला सर्प कई दिनों से राइस मिल परिसर में लुका-छिपी का खेल खेल रहा था, जिससे मजदूरों में दहशत का माहौल बना हुआ था। शनिवार की रात यह सांप मजदूरों के आवास में घुस गया और बिस्तर के अंदर छिप गया। जब मजदूर सोने के लिए बिस्तर हटाने लगे तो सांप ने फुफकार मारनी शुरू कर दी। यह देख मजदूर डर के मारे अपने आवास से बाहर भाग निकले। घटना की सूचना मिल मालिक द्वारा भदाहूँ निवासी सपेरे शिव चंद राम को दी गई। रात अधिक होने के कारण सपेरे ने सांप को पकड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर मजदूरों के आवास का दरवाजा बंद कर दिया गया। रविवार की सुबह सपेरे शिव चंद राम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए करीब सात फुट लंबे जहरीले सांप को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। सांप के पकड़े जाने के बाद मिल परिसर में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि सपेरे शिव चंद राम यह कार्य निःशुल्क करते हैं। लोग अपनी इच्छा से उन्हें खाने-पीने के लिए जो दे देते हैं, उसी में वह संतोष कर लेते हैं। वह कभी भी सांप को मारते नहीं हैं, बल्कि पकड़कर उसे सुरक्षित रूप से सुनसान जगह पर छोड़ देते हैं। जिले में कहीं से भी सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों की जान बचाने में जुट जाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 14:30 IST
जय बजरंग उद्योग राइस मिल में पकड़ा गया जहरीला सांप, मजदूरों ने ली राहत की सांस; VIDEO #SubahSamachar
