वेदम वर्ल्ड स्कूल में देशभक्ति और संस्कृति का जीवंत उत्सव, बच्चों की प्रतिभा ने यादगार बना दी शाम
यूपी के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे शहर के पास स्थित वेदम वर्ल्ड स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव, देशभक्ति और संस्कृति का जीवंत उत्सव बन गया। शनिवार शाम स्कूल परसों में आयोजित कार्यक्रम कृतम बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास का शानदार मंच बन गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजे इस आयोजन में इतिहास, देशभक्ति और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिला। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और मंगल पांडे के बलिदान पर आधारित नृत्य-नाटिकाओं ने दर्शकों को भावुक कर दिया, जबकि बॉलीवुड गीतों पर बच्चों के सामूहिक नृत्यों ने माहौल को उत्साह से भर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों और सधी हुई प्रस्तुतियों ने अभिभावकों को देर तक तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि वेदम वर्ल्ड स्कूल शिक्षा के साथ संस्कार और संस्कृति को भी पूरी मजबूती से संवार रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:28 IST
वेदम वर्ल्ड स्कूल में देशभक्ति और संस्कृति का जीवंत उत्सव, बच्चों की प्रतिभा ने यादगार बना दी शाम #SubahSamachar
