Una: प्रसिद्ध सूफी एवं भजन गायिका जसपिंदर नरूला ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में टेका माथा

प्रसिद्ध सूफी एवं भजन गायिका जसपिंदर नरूला ने हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के पावन दरबार में पहुंचकर माथा टेका और मां का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में बारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा द्वारा गायिका जसपिंदर नरूला की पूजा-अर्चना करवाई गई। पूजा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां की आरती की गई, जिसमें मंदिर के पुजारी वर्ग एवं श्रद्धालु भी शामिल रहे। पूजा उपरांत जसपिंदर नरूला ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में नमन करते हुए कहा कि मां के चरणों में आकर उन्हें आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। गायिका ने कहा कि मां चिंतपूर्णी का दरबार आस्था और विश्वास का प्रतीक है और यहां आकर हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने मंदिर प्रशासन और बारीदार सभा का धन्यवाद भी किया, जिन्होंने श्रद्धा और सम्मान के साथ पूजा-अर्चना संपन्न करवाई। इस मौके पर बारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा ने कहा कि मां चिंतपूर्णी के दरबार में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं और प्रसिद्ध हस्तियों का यहां आना श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणास्रोत होता है। उन्होंने कहा कि मां के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख-शांति बनी रहे, यही कामना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: प्रसिद्ध सूफी एवं भजन गायिका जसपिंदर नरूला ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में टेका माथा #SubahSamachar