Una: भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र राणा बोले- मित्रों के लिए व्यवस्था परिवर्तन, जनता के लिए व्यवस्था पतन

भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र राणा ने गगरेट में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये की सहायता की जो गारंटी दी थी, उसमें से 602 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। यह साबित करता है कि नरेंद्र मोदी की गारंटी, गारंटी होती है। शेष राशि भी नियमानुसार धीरे-धीरे जारी की जाएगी। कहा कि जहां केंद्र सरकार हिमाचल की हरसंभव मदद कर रही है। वहीं प्रदेश में मित्रों की सरकार मौज कर रही है। आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने 40 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया, जबकि ठेकेदारों के करीब 10 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं। प्रदेश सरकार की कुल देनदारी 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। कहा कि मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो रहा। पूर्व कर्मचारियों को पेंशन और डीए का एरियर नहीं दिया जा रहा। प्रदेश में विकास पूरी तरह ठप है। महिलाएं ठगी गई हैं और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि यह “जनता की नहीं, मित्रों की सरकार” है। जहां चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की नियुक्तियां अपने लोगों के लिए की जा रही हैं। प्रदेश का पैसा मित्रों पर लुटाया जा रहा है। कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऊना में गोलियां चल रही हैं, बिलासपुर में गैंगवार हो रहा है और प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी को सुजानपुर में सेना दिवस के अवसर पर सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कई नेता शामिल होंगे। कार्यक्रम में मेवाड़ से महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र राणा बोले- मित्रों के लिए व्यवस्था परिवर्तन, जनता के लिए व्यवस्था पतन #SubahSamachar