Delhi: प्रदूषण कम करने की कवायद, दिल्ली की सड़कों पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम का ट्रायल सफल
दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के प्रमुख सड़कों पर सेंट्रल वर्ज के खंभों पर लगाए मिस्ट स्प्रे का उद्देश्य प्रदूषण को कम करना और हवा को साफ करना है। मिस्ट स्प्रे सिस्टम में पानी की छोटी-छोटी बूंदें हवा में छिड़की जाती हैं, जो धूल के कणों को नीचे गिरा देती हैं। इसके परिणामस्वरूप हवा साफ होती है और प्रदूषण का स्तर कम होता है। दिल्ली के लिए प्रदूषण खासतौर पर सर्दियों में यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर कुछ इस तरह का नजारा दिखाई दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:48 IST
Delhi: प्रदूषण कम करने की कवायद, दिल्ली की सड़कों पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम का ट्रायल सफल #SubahSamachar
