Champawat: 14 लाख की केबल के साथ दो भाई समेत तीन गिरफ्तार
कोतवाली पंचेश्वर पुलिस और एसओजी टीम ने लाखों की केबल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें आरोपी सगे भाईयों के साथ कोचिंग संस्थान चलाने वाला व्यक्ति भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से बरामद कार को भी सीज कर दिया है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि बीते शुक्रवार को टनकपुर क्षेत्र में किरोड़ा पुल के पास से शिवम कुमार (27) और उसके भाई निशांत कुमार (21) तथा प्रदीप कुमार (29) निवासी ग्राम तहसील थाना रजबपुर जिला अमरोहा (यूपी) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर किरोड़ा पुल के नीचे जंगल क्षेत्र में छिपाकर रखे गए चोरी के 1330 किलो चार ड्रम बरामद किए गए। इनकी व्यावसायिक कीमत करीब 14 लाख रुपये है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 14:23 IST
Champawat: 14 लाख की केबल के साथ दो भाई समेत तीन गिरफ्तार #SubahSamachar
