'दो बूंद जिंदगी' अभियान शुरू, डीसी निधि मलिक ने पिलाई पोलियो ड्रॉप

रविवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए गए बूथों पर जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाई गई। माड़ी स्थित जिला अस्पताल में डीसी निधि मलिक ने बच्चे को पोलियों रहित ड्रॉप पिला अभियान की शुरुआत करवाई। जिला में कुल 58808 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सोमवार व मंगलवार को पोलियों ड्रॉप घर घर जा कर पिलाएं जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


'दो बूंद जिंदगी' अभियान शुरू, डीसी निधि मलिक ने पिलाई पोलियो ड्रॉप #SubahSamachar