VIDEO: जड़ी-बूटी शोध केंद्र परिसर में बनी मजार को ढहाया
उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन की टीम ने जड़ी-बूटी शोध केंद्र परिसर में बनी मजार को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, तहसीलदार और सीओ मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। शनिवार सुबह करीब पांच बजे एसडीएम ऋचा सिंह, तहसीलदार लीना चंद्रा और सीओ विभव सैनी के नेतृत्व में प्रशासनिक और पुलिस टीम वार्ड नंबर तीन स्थित राजकीय जड़ी-बूटी शोध केंद्र पहुंची। टीम ने परिसर में बनी दादा मियां की मजार को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। मजार का मलबा और टिनशेड नगरपालिका के वाहन में भरकर कब्जे में ले लिया गया। जड़ी-बूटी शोध केंद्र के अधिकारियों ने खाली कराए गए स्थान पर पौधारोपण कर दिया है। कार्रवाई करीब चार घंटे तक चली। कार्रवाई के दौरान शोध केंद्र की ओर जाने वाले रास्ते पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात कर आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी। एसडीएम ऋचा सिंह ने बताया कि जड़ी-बूटी शोध केंद्र के अधिकारियों ने परिसर में बनी मजार को हटाने के लिए न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी। सुनवाई के बाद न्यायालय ने मजार हटाने के आदेश जारी किए थे। आदेश के क्रम में शोध केंद्र के सुपरवाइजर डीडी डंगवाल की ओर से 11 दिसंबर को मजार के गद्दीनशीन मोहम्मद शफी और अध्यक्ष सईद खान निवासी वार्ड नंबर तीन गदरपुर को नोटिस जारी कर स्वयं मजार हटाने के निर्देश दिए गए थे। निर्धारित समयावधि में मजार न हटाए जाने पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से मजार ध्वस्त करा दी। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान पालिका ईओ कैलाश सिंह पटवाल, लेखपाल हेमा भट्ट, मंजू बिष्ट, ज्योति डाटरवाल, कोतवाल संजय पाठक, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, मुकेश मिश्रा, विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 16:58 IST
VIDEO: जड़ी-बूटी शोध केंद्र परिसर में बनी मजार को ढहाया #SubahSamachar
