मोहाली में राणा बलाचाैरिया हत्याकांड का शूटर एनकाउंटर में ढेर

मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचाैरिया हत्याकांड के मुख्य शूटर करन को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मुठभेड़न्यू चंडीगढ़ में क्रिकेट स्टेडियम के पास हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहाली हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि आरोपी करन को पुलिस रात को रिकवरी करवाने ले गई थी। इसी दाैरान वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। आरोपी छह से सात घंटे फरार रहा है। सुबह करीब छह बजे उसके मुल्लांपुर में होने के इनपुट के बाद पुलिस ने ट्रैप लगाया तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। क्रॉस फायरिंग में आरोपी ढेर हो गया।मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 10:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोहाली में राणा बलाचाैरिया हत्याकांड का शूटर एनकाउंटर में ढेर #SubahSamachar