रियासी में रामलीला कार्यक्रम, हिंदू सम्मेलन केशव बस्ती ने किया आयोजन
रविवार को रियासी के रामलीला में हिंदू सम्मेलन केशव बस्ती के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में साधु संतों महंतो के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की फोटो समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इस के बाद आए हुए अतिथियों को चुन्नी ओढ़ा व पगड़ी पहना सम्मानित किया गया। भारतीय विद्या मंदिर स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना को पेश किया। इस के साथ ही लॉरेंस स्कूल के विद्यार्थियों ने मोबाइल मित्र या शत्रु विषय पर नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम में हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान विभिन्न वक्ताओं की तरफ से अपने संबोधन में किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:11 IST
रियासी में रामलीला कार्यक्रम, हिंदू सम्मेलन केशव बस्ती ने किया आयोजन #SubahSamachar
