तिगरी को गंगा के कटान से बचाव के लिए तीन करोड़ से बनेगा 190 मीटर लंबा स्पर

गजरौला क्षेत्र के गांव तिगरी को गंगा के कटान से बचाव के लिए तीन करोड़ रुपये से 190 मीटर लंबा स्पर बनेगा। बाढ़ खंड विभाग ने कार्य योजना बनाकर मंजूरी के लिए सिंचाई मंत्री के पास भेजी है। ब्लॉक मुख्यालय से करीब 8 किमी दक्षिण दिशा में गंगा किनारे बसा तिगरी गांव काफी प्राचीन होने के साथ ही ऐतिहासिक है। यहां पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर उत्तर भारत के प्रमुख मेलों में शुमार गंगा मेला लगता है। गांव को गंगा में हर साल आने वाली भीषण बाढ़ से बचाव के लिए तट बांध बनाया गया। इसके अलावा तट बांध से गांव के पश्चिम की तरफ गंगा किनारे तक रिंग बांध बना है। उसके आगे पत्थर और सीमेंट का स्पर बनाया गया। जो 1960 में बना। इस स्पर के कारण गांव बाढ़ के सीजन में सुरक्षित रहता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 15:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


तिगरी को गंगा के कटान से बचाव के लिए तीन करोड़ से बनेगा 190 मीटर लंबा स्पर #SubahSamachar