नाव से पार हो पशु पालन विभाग की टीम ने की 131 पशुओं की जांच
पशु पालन विभाग की टीम ने टापू में बसे दारानगर गांव में शिविर लगाकर पशुओं की जांच की। 131 पशुओं की जांच में दो को बुखार पाया गया। पशुओं के पेट के कीड़े मारने की दवा दी गई। जल्द ही मेरठ से पशु चिकित्सक बुलाकर बड़ा शिविर लगाने का आश्वासन दिया। पशु पालकों को सलाह दी कि वह पशुओं को मिनरल मिक्स्चर जरूर खिलाएं। धनौरा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.भागेश सिंह पशु मित्र नीटू को साथ लेकर गंगा व रामगंगा पोषक नहर के टापू में बसे दारानगर गांव में गए। उनकी गाड़ी को दारानगर के मंगत सिंह ने नाव से पार कराया। गांव में पशुओं की जांच और इलाज के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु मित्रों नीटू व जसवंत ने गांव में 131 पशुओं की जांच की। जिनमें दो को बुखार पाया, जबकि कई पशु कमजोर पाए गए। पशु पालकों ने पशुओं में बांझपन की समस्या रखी। कहा कि पशुओं में यह दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इससे किस तरह निजात दिलाई जा सकती है। जिस पर पशु चिकित्सा अधिकारी ने नित्य मिनरल मिक्स्चर और पौष्टिक आहार खिलाने की सलाह दी। पशुओं के पेट में कीड़े की शिकायत पर कीड़े मारने की मुफ्त दवाई प्रदान की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 15:31 IST
नाव से पार हो पशु पालन विभाग की टीम ने की 131 पशुओं की जांच #SubahSamachar
