अमृतसर के लॉरेंस रोड पर अनोखी वारदात, चाय की दुकान के बाहर से कुत्ता ले गया पर्स
अमृतसर में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच एक अत्यंत अजीब मामला सामने आया है। लॉरेंस रोड स्थित एक चाय की दुकान के बाहर बैठे एक व्यक्ति का पर्स एक आवारा कुत्ता उठा ले गया। आमतौर पर चोरी की घटनाओं में इंसानी चोरों का नाम आता है, लेकिन इस बार एक कुत्ता चर्चा का विषय बन गया है। पीड़ित ने बताया कि वह चाय पीने के लिए दुकान पर रुका था और उसका पर्स बेंच पर रखा हुआ था। तभी अचानक एक कुत्ता आया और पर्स को मुंह में दबाकर भाग गया। पर्स में जरूरी दस्तावेजों डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड सहित के साथ कुछ नकदी भी थी। घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गया है। जो की लगा था सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और अब कुत्ते की तलाश में जुट गई है, ताकि चोरी हुआ पर्स कहीं आसपास झाड़ियों या खाली जगहों में मिलने की संभावना को तलाशा जा सके। स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद कर रहे हैं और आस-पास के इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है। यह अनोखी घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि कुत्ता पर्स को कहीं गिरा सकता है, इसलिए बरामदगी की पूरी कोशिश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 05:37 IST
अमृतसर के लॉरेंस रोड पर अनोखी वारदात, चाय की दुकान के बाहर से कुत्ता ले गया पर्स #SubahSamachar
