VIDEO: मेडिकल की 15 फर्मों पर छापा, कफ सिरप बिक्री के रिकाॅर्ड खंगाले

लखनऊ में कोडीन सिरप बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्कर पकड़े जाने के बाद आगरा में भी औषधि विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ जांच की। टीम लखनऊ से आई है। मेडिकल की 15 फर्मों और स्टोरों पर एक साथ छापा मारकर कोडीन सिरप की खरीद-बिक्री के रिकाॅर्ड खंगाले गए। संचालकों को नोटिस देकर दो साल के रिकॉर्ड भी तलब किए जा रहे हैं। देर रात तक जांच चलती रही। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की आयुक्त रोशन जैकब और अखिलेश कुमार जैन के नेतृत्व में विशेष टीम ने आगरा में कोडीन सिरप की जांच करने के लिए भेजा है। इस पर दोपहर में 10 अधिकारियों की टीम ने कमला नगर, सिकंदरा, संजय प्लेस, फव्वारा समेत कई क्षेत्रों के मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। इसमें एपी फार्मा, रश्मि फार्मा, रजत फार्मा, राजधानी ड्रग, विजय मेेडिकल एजेंसी, माधव ड्रग हाउस, मन्नू फार्मा, एचएमजी ड्रग हाउस, महेश फार्मा समेत 15 मेडिकल फर्मों और सिकंदरा के एक गोदाम में छापा मारा। कोडीन सिरप की खरीद-बिक्री के कंप्यूटर में रिकाॅर्ड खंगाले। कोडीन सिरप का स्टॉक नहीं मिला लेकिन खरीद-बिक्री के साक्ष्य मिले हैं। संचालकों को नोटिस देकर बीते दो साल के नारकोटिक्स श्रेणी की दवाओं की खरीद-बिक्री के रिकाॅर्ड तलब किए हैं। संजय प्लेस स्थित मेडिजोन ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर्स के गोदाम पर भी छापा मारकर दवाओं की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 16:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: मेडिकल की 15 फर्मों पर छापा, कफ सिरप बिक्री के रिकाॅर्ड खंगाले #SubahSamachar