VIDEO: आवारा कुत्ते का आतंक, पांच बच्चों को किया घायल

कासगंज के ढोलना क्षेत्र के तैयवपुर सुजातगंज गांव में रविवार सुबह कुत्ते ने आतंक मचा दिया। कुत्ते के हमले में अलग-अलग स्थानों पर खेल रहे पांच बच्चे घायल हो गए। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है, इससे गांव में अफरातफरी मच गई। घायलों में काजल (15 वर्ष), पंकज (डेढ़ वर्ष), गीता (2 वर्ष), रुक्मणी (11 वर्ष) और हर्षित (13 वर्ष) शामिल हैं। बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुत्ते को भगाया। घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार सभी बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निराश्रित कुत्तों की समस्या पर जल्द कार्रवाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: आवारा कुत्ते का आतंक, पांच बच्चों को किया घायल #SubahSamachar