Solan: चायल में दो दिवसीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता संपन्न

कंडाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत चायल के राष्ट्रीय ध्वज प्रांगण मे दो दिवसीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता के समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने की। उन्होने श्रीजी परिवार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा की आज के समय मे इस प्रकार के कार्य करते रहना बहुत ही जरुरी है, इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं का मानसिक शारीरिक विकास होता है तथा वह नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहता। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सभी की बहुत जिम्मेदारी बन गई है। इस दौरान उनके साथ श्रीजी परिवार के संचालक अभय शर्मा, अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष नन्द राम कश्यप, उप प्रधान चायल पंकज ठाकुर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष देविंद्र वर्मा, व्यापार मण्डल प्रधान इंद्र ठाकुर, अन्य भाजपा नेता ग्रामीण बैंक के निदेशक योगिंद्र वर्मा व अन्य भाजपा नेता मदन ठाकुर, नवीन कुमार, मोहिंदर सिंह, भाजयुमो के रिंकज गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 16:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Solan: चायल में दो दिवसीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता संपन्न #SubahSamachar