Sirmour: कलस्टर प्रणाली को संशोधित करे प्रदेश सरकार, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार से उठाई मांग

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर ने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग से कलस्टर प्रणाली को संशोधित करने की मांग की है। नाहन में प्रेसवार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने सरकार से यह मांग उठाई। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य इस प्रणाली के तहत मनमाना रवैया अपना कर शिक्षकों को शोषण कर रहे हैं। वह संशाधनों की शेयरिंग करने की बजाए प्राथमिक शिक्षकों को ही कलस्टर से बाहर प्रतिनियुक्ति पर भेज रहे हैं। ऐसा होने से शिक्षकों के लिए ही तनाव का माहौल बना हुआ है। उन्होंने मांग की कि कलस्टर प्रणाली को संशोधित किया जाए, नहीं तो प्राथमिक शिक्षक संघ सड़क पर उतरने को विवश होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: कलस्टर प्रणाली को संशोधित करे प्रदेश सरकार, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार से उठाई मांग #SubahSamachar