Sirmour: नाहन में आशा कार्यकर्ताओं को दी स्नेक बाइट व रेबीज से बचाव की जानकारी, कार्यक्रमों की समीक्षा की
स्वास्थ्य खंड धगेड़ा की ओर से सोमवार को नाहन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें खंड की आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान बीएमओ डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने स्नेक बाइट (सांप के काटने) और रेबीज जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सांप के काटने की घटनाएं अधिक होती हैं, ऐसे में पीड़ित को तुरंत प्राथमिक उपचार देना और समय पर नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में पहुंचाना बेहद जरूरी है। रेबीज के मामलों में कुत्ते या अन्य जानवर के काटने पर घाव को तुरंत साबुन और साफ पानी से धोने और तुरंत एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाने पर जोर दिया गया। बैठक में ब्लॉक की स्वास्थ्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:34 IST
Sirmour: नाहन में आशा कार्यकर्ताओं को दी स्नेक बाइट व रेबीज से बचाव की जानकारी, कार्यक्रमों की समीक्षा की #SubahSamachar
