Sirmour: गुरुद्वारा नाहन में अखंड पाठ का आयोजन, शब्द कीर्तन से साध संगत हुई निहाल
गुरुद्वारा श्री दशमेश आस्थान साहिब नाहन में आयोजित शहीदी समागम कार्यक्रम में रविवार को अखंड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान रागी जत्थों की ओर से शब्द कीर्तन से साध संगत को निहाल किया गया। गुरुद्वारा श्री दशमेश आस्थान साहिब नाहन कमेटी के अध्यक्ष सरदार अमृत सिंह शाह ने बताया कि गुरुद्वारा और साहिबजादा सेवक जत्था की ओर से 25 से 29 दिसंबर तक शहीदी समागम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 29 दिसंबर को समापन पर भव्य कीर्तन दरबार कार्यक्रम होगा। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि बच्चों के पाठयक्रम में एक चैप्टर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान का भी शुरू करवाया जाए, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को भी आजादी के लिए गुरूओं और उनके परिवार के बलिदान का बोध हो सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 13:51 IST
Sirmour: गुरुद्वारा नाहन में अखंड पाठ का आयोजन, शब्द कीर्तन से साध संगत हुई निहाल #SubahSamachar
