Sirmour: चंबा ग्राउंड नाहन के इंडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस प्रतियोगता का आयोजन
जिला टेबल टेनिस संघ की ओर से रविवार को चंबा ग्राउंड नाहन के इंडोर स्टेडियम में आशिमा ठाकुर मैमोरियल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संघ के सचिव संदीप कश्यप ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग में अंडर-9, 11, 13, 15 आयु के प्रतिभागी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह के सत्र में बच्चों के और उसके बाद वरिष्ठ वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता में जिले के करीब 50 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 14:18 IST
Sirmour: चंबा ग्राउंड नाहन के इंडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस प्रतियोगता का आयोजन #SubahSamachar
