Sirmour: रंगोली प्रतियोगिता में 42 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में चल रही तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव (ग्रुप-1) के दूसरे दिन मंगलवार विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान अंग्रेजी वाद-विवाद, हिंदी वाद-विवाद, चित्रकला, कोलाज मेकिंग, कार्टूनिंग स्पर्धाएं हुईं। इनमें प्रतिभागियों ने अपनी कला और अभिव्यक्ति की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। प्रवक्ता डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में 42, पेंटिंग में 36, कोलाज मेकिंग में 29 और कार्टूनिंग में 29 कॉलेजों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम समन्वयक आचार्य डॉ. देवराज शर्मा, संयोजक डॉ. विवेक नेगी और आयोजन सचिव आचार्य रीना चौहान ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभागियों ने लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, समूहगान प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर को रंगोली प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी का फाइनल राउंड आयोजित किया जाएगा। इसके उपरांत समापन समारोह में मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे और विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: रंगोली प्रतियोगिता में 42 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन #SubahSamachar