फिरोजपुर में वाल्मीकि समाज के लोग बोले- बुधवार पंजाब बंद नहीं करेंगे
फिरोजपुर में वाल्मीकि समाज के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर कहा कि बुधवार को पंजाब बंद नहीं करेंगे। इस संबंधी वह डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा को मांगपत्र देंगे। उन्होंने कहा कि त्योहार का दिन है सभी दुकानदार उनके भाई हैं। हम किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि बंद की काल आईपीएस अफसर पूर्ण कुमार के पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए था। वे लोग कल डीसी को मांगपत्र देंगे ताकि उनका मांगपत्र राष्ट्रपति तक पहुंचे और राष्ट्रपति हरियाणा के डीजीपी को निलंबित करें और उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। क्योंकि पूर्ण कुमार के साथ अन्याय हुआ है और उसके परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए त्योहार के बाद उनकी महापंचायत का जो भी आदेश होगा तब वह पंजाब बंद करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:16 IST
फिरोजपुर में वाल्मीकि समाज के लोग बोले- बुधवार पंजाब बंद नहीं करेंगे #SubahSamachar