Meerut: खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, करीब 7 लाख की कीमत के 2500 किलो नकली मावे पर चलाया बुल्डोजर

मेरठ। त्योहारी सीज़न पर खाद्य विभाग की टीम एक्टिव हो जाती है। दिवाली से पहले भी विभाग एक्टिव हो गया और 2500 किलो नकली मावे को नष्ट कर दिया। खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लाला के बाजार स्थित मावा मंडी से करीब 7 लाख रुपये की कीमत के मावे पर बुल्डोजर चलवा दिया। दरअसल टीम ने मावे से दुर्गंध और कड़वाहट आने पर सैंपल लिए थे, जो जांच में फेल हो गए, जिसके बाद टीम ने यह कार्यवाही की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, करीब 7 लाख की कीमत के 2500 किलो नकली मावे पर चलाया बुल्डोजर #SubahSamachar