पुलिस ने ज्वेलरी दुकानों का निरीक्षण कर परखी सुरक्षा व्यवस्था
धनतेरस के दिन लोग सोने चांदी के आभूषण खरीदना शुभ मानते है। इसीलिए सुनारों ने अपनी-अपनी दुकानों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली। इसी को लेकर बिठूर पुलिस ने थाना क्षेत्र के मंधना, टिकरा, सिंहपुर और बिठूर कस्बे में ज्वेलरी की दुकानों का निरीक्षण किया। थानाप्रभारी बिठूर इंस्पेक्टर प्रेमनरायन विश्वकर्मा ने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा और जो कैमरे सही दिशा में नहीं थे उन्हें सही दिशा में करने के निर्देश दिए। बताया कि धनतेरस के दिन पुलिस के जवान लगातार गश्त करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 18:56 IST
पुलिस ने ज्वेलरी दुकानों का निरीक्षण कर परखी सुरक्षा व्यवस्था #SubahSamachar