शामली: गुर्जर समाज के सतगाम की पंचायत में अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने की मांग

गांव बलवा में गुर्जर समाज की कलस्यान खाप के घटक सतगाम की पंचायत राजकीय हाईस्कूल बलवा में हुई। पंचायत में सात गांव जसाला, रसूलपुर, ब्रह्मखेड़ा, मीमला, पंजोखरा और बलवा आदि के समाज के लोग शामिल हुए। वक्ताओं ने अनावश्यक खर्च पर रोक लगाने की मांग रखी। बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने, माता पूजन सादगी के साथ व कम खर्च में करना, भात नौतने या भात लेकर जाने में चार पांच व्यक्ति ही जाने, मकान निर्माण में निमंत्रण न देने और हलवाई न लगाना, शुभ अवसरों पर मंगलामुखी को 1100 रुपये देने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। पंचायत में नाथी राम, सुनील कुमार, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 16:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


शामली: गुर्जर समाज के सतगाम की पंचायत में अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने की मांग #SubahSamachar