महेंद्रगढ़ में गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादों की याद में मनाया शहीदी दिवस

डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक स्थित गुरुद्वारे में सिख समुदाय के लोगों ने गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादों की याद में शहीदी दिवस मनाया गया। शहीदी दिवस के अवसर पर कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रधान सरदार ध्यान सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह की माता, चार छोटे साहिबजादें जोरावर सिंह, फतेह सिंह, जुझार सिंह, अजीत सिंह की निर्भिकता और बलिदान को याद करने के लिए वीर बाल दिवस मनाया गया। उन्होंने बताया कि मुगलों ने गुरु गोबिंद सिंह से बदला लेने के लिए जब सरसा नदी पर हमला किया तो गुरु गोविंद सिंह का परिवार उनसे बिछड़ गया। छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह, फतेह सिंह और माता गुजरी अपने रसोईए गंगू के साथ उसके घर मोरिंडा चले गए। माता गुजरी और दोनों दो छोटे साहिबजादें अपनी माता के साथ गुप्त स्थान पर चले गए, लेकिन मुगलों ने उन्हें पकड़ लिया। वहीं, दो बड़े साहिबजादे- अजीत सिंह और जूझार सिंह युद्धभूमि में वीरगति को प्राप्त हो चुके थे। इस मौके पर पंथक जत्था जसवीर सिंह बहादरपुर हरियाणा धर्म प्रचारक कमेटी की ओर से गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादों के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर हरियाणा सिंख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य सरदार तेजेंद्र पाल सिंह, सचिव सरदार कर्म सिंह, सरदार हरदीप सिंह, जसविंद्र सिंह सहित जिले के लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महेंद्रगढ़ में गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादों की याद में मनाया शहीदी दिवस #SubahSamachar