Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर 45 में सीवेज लाइन जाम, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

गुरुग्राम के सेक्टर 45 की सड़कों पर पानी बह रहा है। बरसात का पानी नहीं है। पड़ोस के कन्हई गांव में सीवेज लाइन जाम होने के कारण गंदा पानी बाहर निकल रहा है और सेक्टर 45 के मकान संख्या 1010 की लाइन में नहर की तरह बह रहा है। सेक्टर 45 के आरडब्ल्यूए महासचिव पुनीत पाहवा ने बताया कि रविवार की रात से सेक्टर में यह गंदा पानी बह रहा है। गंदे पानी की वजह से लोगों को कार्यालय जाने में , बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी आई है। नगर निगम को जगह-जगह जाम सीवेज की सफाई करने को हटाने का अनुरोध निवासियों ने किया है। अगर यह पानी जमा रहा है तो इस इलाके में पेयजल की लाइन में भी जा सकता है और बीमारियां फैल सकती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 12:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर 45 में सीवेज लाइन जाम, सड़क पर बह रहा गंदा पानी #SubahSamachar