तीन छात्रों ने बनाया कमाल का प्रोजेक्ट: प्रदूषण की मार झेलने से पहले ही पौधों पर लगे सेंसर करेंगे सतर्क, जानें
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा स्थित स्पर्श इंटरनेशनल स्कूल और स्पर्श ग्लोबल स्कूल ग्रेनो वेस्ट के छात्रों ने दिल्ली आईआईटी में स्टैम व रोबोटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में देशभर से 139 विद्यालयों के 5,500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। आईआईटी दिल्ली में आयोजित फाइनल राउंड में कुल 47 विद्यालय क्वालिफाई हुए, जिनकी 56 टीमों ने स्टैम उद्यमी श्रेणी में प्रतिस्पर्धा की। स्पर्श इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने स्टैम उद्यमी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का नाम रोशन किया। विजेता छात्र—ईशान रमन, टीएस श्रीशांत और आर्यन सैनी ने बताया कि उनके प्रोजेक्ट में कई प्रकार के सेंसर लगए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक फसलों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ती है। उनके प्रोजेक्ट में एक्यूआई को मापने के लिए सेंसर लगाया गया है, जो अधिक एक्यूआई होने पर पत्तियों पर पानी का छिड़काव करने लगेगा। जिससे उनकी पत्तियों पर धूल के कण जमा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि विकास के दौरान आई चुनौतियों तथा अपनाए गए नवाचारी दृष्टिकोण पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उनके प्रोजेक्ट को पहला स्थान मिला है। छात्रों को दुबई जाने का टिकट मिला है। वहीं स्पर्श ग्लोबल स्कूल के छात्रों सत्वय यश और अभय पराशर ने रोबो जूनियर में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर सीईओ अमित कुमार, प्रधानाचार्य ज्योति राणा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 19:05 IST
तीन छात्रों ने बनाया कमाल का प्रोजेक्ट: प्रदूषण की मार झेलने से पहले ही पौधों पर लगे सेंसर करेंगे सतर्क, जानें #SubahSamachar
